Skip to main content

CREATININE CONTROL


 

Dr S K Verma stignupatel4151@gmail.com

Wed, Dec 23, 6:34 PM (20 hours ago)

        CREATININE CONTROL
(क्रिएटिनिन को कम करने के लिए क्या करें)

🍈CREATINE लीवर में बनने वाला
 एक मेटाबोलिक पदार्थ है यह क्रिएटिन
 भोज पदार्थ को उर्जा में बदलने के लिए जरूरी होता है।
🍈यह क्रिएटिन लीवर से ब्लड में पहुंचते
 ही क्रिएटिन फास्फेट में बदल जाता है 
और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में 
सहायक होता है।
🍈क्रिएटिन जरूरी पदार्थ है ताकि भोज 
पदार्थ से शरीर को ऊर्जा मिल सके।
क्रिएटिन कि वह मात्रा जो उपयोग में नहीं 
आ पाती उसी क्रिएटिन को लीवर क्रिएटिनिन
 में बदल कर बाहर निकाल देती है।
🍈क्रिएटिनिन एक अपशिष्ट पदार्थ है जिसको 
किडनी छानकर रक्त से बाहर निकालती 
रहती है।
🍈सामान्य अवस्था में क्रिएटिनिन की मात्रा 
 0.6 -  1.2 mg/100ml होती है।

🌺रक्त में कृष्ण क मात्रा बढ़ने के लिए दो
 ही कारण जिम्मेदार हैं-
🥀पहला कारण - या तो लीवर क्रिएटिनिन
 ज्यादा बना रहा होगा।
🥀दूसरा कारण- या किडनी कम फिल्टर कर 
रही होगी।



💐क्रिएटिनिन अधिक होने पर सामान्य
 लक्षण-
1.भूख ना लगना 
2.मिचली आना ।
3.उल्टी होना ।
4.रात को बार बर पेशाब लगना ।
5.कम मात्रा में पेशाब होना।
 6.पूरे शरीर में खुजली होना ।
7.कभी-कभी पैरों के टखने में
  सूजन का आना फिर अपने आप
  ठीक हो जाना ।
8.जल्दी से थकान का अनुभव होना।
9. चेहरे तथा आंख के चार और सूजन
 का आना।



⛈️क्रिएटिनिन कम करने के लिए
 घरेलू उपाय-
1. Cinnamon/दालचीनी पाउडर का
 आधा चम्मच एक कप पानी में 5 से 8 मिनट 
उबालें फिर ठंडा होने दें और छानकर सुबह 
   खाली पेट पिए।
2. हरा धनिया लगभग 20 से 25 ग्राम 
अच्छी तरह काट कर 200 ग्राम में 
उबालें लगभग आधा घंटा उसके 
बाद ठंडा होने पर छानकर पी जाए।



Homeopathic Medicine
1.Eelserum-7X की दो बूंद सुबह 
दोपहर शाम जीभ पर डालें।
2.Terebinthina-Q का 20 बूंद आधा
 कप पानी में डालकर 3 बार पिए।
                🌺Thanks 🌺




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Pancreas के सूजन का इलाज

How STD Prevented

BREAST CANCER INFO